Thursday, November 21, 2024
Homeलाइफस्टाइलWhatsApp पर डिलीट हुई तस्वीरें और वीडियोज को ऐसे लाएं वापस, जानें...

WhatsApp पर डिलीट हुई तस्वीरें और वीडियोज को ऐसे लाएं वापस, जानें आसान तरीका…

व्हाट्सएप्प से जाने अनजाने में आवश्यक फोटो और वीडियो मिट जाते हैं और हमें ऐसा लगता है कि ये फिर से प्राप्त नहीं किए जा सकते, किन्तु आपकी जानकारी हेतु बता दें कि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। व्हाट्सऐप से फोटो और वीडियो मिट जाने के पश्चात भी दोबारा हासिल किया जा सकता हैं। हालांकि ये डेटा आप डिलीट होने के 30 दिन में ही डाउनलोड कर सकते हैं। एक माह के पश्चात डेटा व्हाटसऐप के सर्वर से गायब हो जाता है।

ऐसे पाएं डिलीट हुए फोटो

यदि यूजर ने पूरी चैट नहीं मिटाई है तो फोटो को फिर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको चैट ओपन करके उस फोटो तक स्क्रॉल करना होगा जो आपको चाहिए।

इसके बाद आप उस तस्वीर या फिर वीडियो को फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। किन्तु इस बात का खास ध्यान रहे कि फोटो और वीडियो को मिटाने के 30 दिन में ही वापस लिया जा सकता है।

अनेक बार आता है ये Error

बता दें कि अक्सर हमारे व्हाट्सऐप पर फोटो डाउनलोड करते वक्त एरर मैसेज नजर आता है, जिसमें लिखा होता है ‘can’t download, please ask that it be resend to you?’ ऐसा संदेश आने पर हमें ये देखना होगा कि फोन में ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है या फिर नहीं।

इसके साथ ही फोन की डेट एवं वक्त भी जांच कर लेवे कि ये सही है या नहीं। क्योंकि डेट गलत होने पर वॉट्सऐप सर्वर से कनेक्ट होने में परेशानी आती है। वहीं अनेक बार फोन में स्टोरेज फुल होने पर भी वॉट्सऐप पर एरर आता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!