Monday, December 23, 2024
Homeअन्यचोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को खोजने के तीन बहुत ही आसान...

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को खोजने के तीन बहुत ही आसान तरीके, जानिए आपके भी आ सकते हैं काम

यदि आपका स्मार्टफोन खो जाए अथवा कोई चुरा ले, तो कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं। स्मार्टफोन में हमारी जानकारी, जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स, पर्सनल फोटो, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टेक्ट नबर्स आदि सेव होते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का चोरी होना मतलब हमारी जानकारियों का चोरी होना है। इसके लिए आपको इन तरीकों का प्रयोग करना चाहिए।
एंटी थेफ्ट अलार्म

इसको अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद एक्टिवेट कर लें। इसके बाद यदि कोई और आपका मोबाइल छूने की कोशिश करेगा, तो मोबाइल में तेज अलार्म बजेगा। यदि किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोई फोन चोरी करने की कोशिश करेगा, तो आपको तुरंत पता चल जाएगा।

लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस

इस ऐप में गूगल मैप की मदद से लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। यदि चोरी के बाद कोई आपका फोन स्विच ऑफ कर देता है, तो आपको फोन की आखिरी लोकेशन पता चल जाएगी। इससे आपको अपने फोन को ढूंढने में आसानी हो सकती है।

थीफ ट्रैकर

यह ऐप चोरी हुए फोन को ढूंढने में मददगार है। फोन चोरी होने के बाद इसके जरिए आप चोरी करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ढूंढ सकते हैं। इसमें एक खास फीचर भी दिया गया है। फोन से छेड़छाड़ होने पर यह फीचर आपको छेड़छाड़ करने वाले की स्वतः फोटो क्लिक करके लोकेशन के साथ मेल भेज देगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!