Friday, May 9, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़ में आए नशे के शौदागर, 120...

बिलासपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़ में आए नशे के शौदागर, 120 किलो गांजा जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। पुलिस ने आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की है। गांजा तस्करी करते 6 युवक को 120 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो लक्सरी वाहन को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजा परिवहन कर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे।

एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि बिलासपुर पुलिस के माध्यम से पिछले कई महीनों से नशे के खिलाफ आपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भी लगातार सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की धर पकड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ लोग लग्जरी वाहनों में ओडिशा से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं। खबर से वरिष्ठ अधिकारियों समेत साइबर सेल को अवगत कराया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ करने विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों को जिले की सरहदी क्षेत्रों में जिम्मेदारी देकर तकनिकी पहलुओं के मद्देनजर तैनात किया गया। उमेश कश्यप ने बताया कि पहले से तैनता विशेष टीम ने बिलासपुर रायपुर हाईवे रोड के बिल्हा मोड़ के पास घेराबंदी कर संदेही दो वाहनों को मौके पर पकड़ा। वाहनों में सवार युवकों को वाहन से उतारकर वाहनों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान लग्जरी वाहन एक्सयूवी और डिजायर से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद सभी 6 युवकों को थाना लाकर पूछताछ के बाद गांजा परिवहन तस्करी पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पकड़े गए तीन आरोपियों के नाम मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद हाजी उम्र 23 साल निवासी पेंड्रा रोड जिला जी पीएम। मंगल साहू पिता शिवरतन साहू उम्र 34 वर्ष निवासी घुनघुटी जिला उमरिया मध्य प्रदेश और प्रशांत सेन पिता महेंद्र कुमार सेन उम्र 19 साल निवासी नया बस स्टैंड रीवा मध्य प्रदेश है। इसके अलावा पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों के नाम दीपक तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 1 गौरेला जिला जीपीएम, रवि साहू पिता धनपत साहू उम्र 26 साल निवासी कोतमा मध्य प्रदेश और सतीश गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता उम्र 30 साल निवासी कोतमा मध्य प्रदेश है। एडिश्नल एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के खिलाफ की गयी कार्रवाई में रतनपुर थानेदार हरविंदर सिंह, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक यूएन शांत कुमार साहू, उप निरीक्षक मनोज नायक सायबर सेल, उप निरीक्षक अजय वारे, एएसआई हेमंत सिंह आरक्षक सोनू पाल, तदबीर पोर्ते दीपक उपाध्याय, सरफराज, जय साहू, विकास यादव, संजीव जांगड़े, गोविंद शर्मा मुकेश वर्मा, दीपक यादव, अविनाश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 28 E 9073 और लाल रंग की एक्सयूवी 500 वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 7748 को जब्त किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!