Advertisement
छत्तीसगढ़

बिलासपुर: गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 के लिए, प्रदेश से कुल 4 एनएसएस स्वयं सेवकों का हुआ चयन…

बिलासपुर। हसनैन रब्बानी गणतंत्र दिवस परेड 2022 में पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व नई दिल्ली के राजपथ में करेंगें। हसनैन रब्बानी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में बी-कॉम अंतिम वर्ष का छात्र है और राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक है। हसनैन ने गणतंत्र दिवस परेड 2022 में अपना चयन करा कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

इसके चयन से कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, जिला संगठक डॉ.संजय तिवारी,महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ.ज्योतिरानी सिह एवं दोनों इकाइयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.के.के. सिन्हा और डॉ रंजू गुप्ता प्रसन्न है और उन्होंने अपनी ओर से छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है, इसके अलावा इस चयन से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।

पूरे देश में प्रत्येक वर्ष 05 स्थानों पर गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन होता है जिसमें एनएसएस के कुल 1000 स्वयंसेवक (500 पुरुष एवं 500 महिला) शामिल होते हैं एवं इन शिविरों के माध्यम से कुल 200 स्वयंसेवकों (100 पुरुष एवं 100 महिला ) का चयन ” गणतंत्र दिवस परेड शिविर ” नई दिल्ली के लिए किया जाता है।

error: Content is protected !!