Advertisement
क्राइम

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर्स समेत 4 गैंगस्टर ढेर, अटारी में 5 घंटे तक चला एनकाउंटर…

पंजाब पुलिस ने चार गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। इनमें से दो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी शूटर्स थे। इनकी पहचान जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के रूप में हुई है। मुठभेड़ अमृतसर में चिचा भकना गांव में हुई। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। मुठभेड़ करीब 5 घंटे तक चली है। हालांकि इस घटना पर पंजाब पुलिस की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट आनी बाकी है।

एनकाउंटर में मारे गये सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर में शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा को मार गिराया गया है। मौके से एक AK-47 और पिस्टल बरामद हुए हैं। अटारी सीमा के पास एक सुनसान हवेली में करीब पांच घंटे चले इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के करीब 300 जवान शामिल थे। इस एनकाउंटर की कमान खुद डीजीपी गौरव यादव ने संभाल रखी थी।

​रिपोर्ट के मुताबिक हवेली को चारों ओर से घेरते हुए जवान धीरे-धीरे नजदीक आते गए और गैंगस्टर्स को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो पुलिस अधिकारी और एक कैमरामैन भी घायल हो गया था।

error: Content is protected !!