Saturday, August 30, 2025
Homeआस्थाChoti Diwali Wishes 2022: छोटी दिवाली पर अपनों को इन स्पेशल SMS...

Choti Diwali Wishes 2022: छोटी दिवाली पर अपनों को इन स्पेशल SMS और इमेज से भेजें खुशियां, कहें- ‘हैप्पी दिवाली’

अपNaraka Chaturdashi or Choti Diwali 2022 Wishes and SMS: 23 अक्टूबर की शाम से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण धनतेरस के दिन छोटी दिवाली (Choti Deepawali) भी मनाई जाएगी। इसे नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं। हालांकि छोटी दिवाली व बड़ी दिवाली कुछ लोग 24 अक्टूबर को एक ही दिन मनाएंगे। शुक्रवार शाम 06 बजकर 03 मिनट से धनतेरस समाप्त हो जाएगा और नरक चतुर्दशी लग जाएगी। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन लोग यम पूजन व दीपदान करने के साथ एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से छोटी दिवाली की भेज सकते हैं शुभकामनाएं-

1. चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
छोटी दिवाली मुबारक।

2. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
छोटी दीपावली की बधाई।

3. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।

4. नरकासुर का किया उद्धार
तभी कहाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
छुड़ाता नरक से हर बार
हैप्पी छोटी दिवाली

5. नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
छोटी दिवाली मुबारक

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं
छोटी दीपावली की बधाई

नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

रंगोली से सजा है आपका घर आंगन,
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन
Happy Choti Diwali 2022

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
हैप्पी छोटी दिवाली

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
Happy Choti Diwali 2022

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest