Advertisement
बिलासपुरराजनीति

कानून व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए बनाया रोड मैप: 11 नवंबर को महतारी हुंकार रैली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट…

महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है. इसके लिए बीजेपी नेता अब घर से सड़क पर निकलने की तैयारी में हैं. 11 नवंबर को बिलासपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन बिलासपुर आएंगी. बीजेपी की ये दोनों नेत्री प्रदेश की महिलाओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगी. भाजपा का दावा है की लगभग एक लाख लोग होंगे शामिल।

आगामी महतारी हुंकार रैली को ध्यान में रखते हुए उपमहानिरीक्षक एवं एसएसपी पारूल माथुर के द्वारा कानुन व्यवस्था के दृष्टीकोण से रैली के प्रस्तावित मार्ग व पार्किंग स्थल तथा डायवर्सन रूट का जायजा लिया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा हुंकार रैली स्थानीय केशरी मैदान जगमल चौक से प्रारंभ होकर गांधी, चौक गोल बाजार, सदर बाजार, कम्पनी गार्डन, होते हुए नेहरू चौक तक जाने की जानकारी दी गई है। जहां एसएसपी द्वारा उक्त प्रस्तावित समस्त रूट एवं चौक चौराहो, डायवर्शन पॉइंट का बारिकी से अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रेफिक मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। रूट अवलोकन पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी के दौरान कानुन व्यवस्था को बनाये रखते हुए आम नागरिको को परेशानी न हो इस संबंध में अहम निर्देश दिये गये साथ ही पार्किंग व वैकल्पिक मार्ग में प्रभावी पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, व कोतवाली के साथ थाना प्रभारी सिविल लाईन, कोतवाली व तोरवा भी उपस्थित रहे। सामान्य प्रशासन से अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर, तहसीलदार बिलासपुर, जोन कमीश्नर बिलासपुर तथा पीडब्लूडी के अधिकारी की उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!