Advertisement
खेल

ऋषभ पंत हेल्थ अपडेट्स: ‘बात कर रहे हैं पंत लेकिन…मैक्स अस्पताल ने क्रिकेटर को लेकर कही बड़ी बात…

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है। आम से लेकर खास तक अपने इस होनहार और युवा क्रिकेटर के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना

Rishabh Pant Health Updates: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है। आम से लेकर खास तक अपने इस होनहार और युवा क्रिकेटर के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं पंत का इलाज देहरादून के मैक्स में चल रहा है, जहां से जारी हेल्थ अपडेट में कहा गया है कि ‘पंत फिलहाल ठीक हैं और उनका इलाज अच्छे से किया जा रहा है।’

प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में पंत: मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है,उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद, हम अगला कदम उठाएंगे, फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और बातचीत कर रहे हैं, डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी जांच कर रही है।’

‘दुर्घटना के बाद पंत स्थिर हैं’: आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने भी पंत की हेल्थ के बारे में अपडेट दिया था। उनका कहना है कि ‘दुर्घटना के बाद पंत स्थिर हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, उनके लिए हम सभी चिंतित हैं, डीडीसीए उस पर नजर रखे हुए है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।’

‘पंत के माथे पर चोट के निशान हैं‘: तो वहीं इमरजेंसी में पंत का इलाज करने वाले डॉ. सुशील नागर के अनुसार, पंत के माथे पर चोट के निशान हैं, बायीं आंख के ठीक ऊपर, घुटने में और पीठ पर खरोंच के निशान हैं। शुरुआती एक्स-रे में उनके शरीर पर कोई फ्रैक्चर या जलने का निशान नहीं दिखा।’

कैसे हुआ एक्सीडेंट?: ऋषभ पंत की कार आज सुबह करीब 5:30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर डिवाइडर से टकरा गई और फिर उसमें आग लग गई। हादसे के वक्त पंत पूरी तरह से कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे। पंत को ड्राइव करते वक्त झपकी आ गई जिसके बाद ये भयानक हादसा हो गया।

‘पंत खुद विंडोसीट तोड़कर बाहर आए थे’

‘पंत खुद विंडोसीट तोड़कर बाहर आए थे। हादसे के बाद पंत की कारण बुरी तरह से जल गई जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बहुत ज्यादा ही भयानक हैं और मन को परेशान करने वाली हैं।’

error: Content is protected !!