Saturday, April 19, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: ड्राईवर संदिग्ध मौत मामले ने पकड़ा तूल, एसपी जल्द ही करेंगे...

बिलासपुर: ड्राईवर संदिग्ध मौत मामले ने पकड़ा तूल, एसपी जल्द ही करेंगे जांच टीम गठन, थाना प्रभारी को जांच टीम से बाहर रखने एसपी ने दिए संकेत…

बिलासपुर। बरसैया ट्रेडर्स के ड्राइवर की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। मृतक ड्राईवर की पत्नी मीनाक्षी यादव ने एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा और जल्द न्याय की गुहार लगाई है। एसपी संतोष कुमार ने आश्वस्त किया और जल्द ही जांच टीम गठन करने की बात की है।

बतादें की बडसैया ट्रेडर्स के यहां पिछले 15 वर्षो से कार्यरत केजऊ उर्फ गोवर्धन यादव का 5 फ़रवरी को अमेरी चौक स्थित नाले के पास संदिग्घ अवस्था में लाश मिला था। मृतक के शरीर में चोट और खरोंच के निशान को देखते हुए उसकी पत्नी ने पति का हत्या होना बताया, और सिविल लाइन पुलिस से हत्या का केस दर्ज कर जांच करने की मांग की। पर पुलिस के ढीले रवैए और पीएम रिपोर्ट नही दिए जाने पर मृतक की पत्नी ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है। अब 18 दिन बीत जाने और घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ जाने पर मृतक की ने एसपी से जांच की मांग करते हुए गुहार लगाई है। साथ ही सिविल लाइन थाना प्रभारी को नए जांच टीम से अलग रखने की मांग की है।

मृतक की पत्नी ने एसपी से मांग, गठित होगा जांच टीम – एसपी संतोष कुमार

5 फ़रवरी को केजऊ की मिली संदिग्ध लाश में चोट के निशान के बाद उसकी पत्नी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुलिस से मांग की। 18 दिन बीत जाने के बावजूद मृतक की पत्नी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिला। मृतक की पत्नी थाना और एसपी, आईजी कार्यालय का चक्कर लगाने पर मजबूर है। परेशान मृतक की पत्नी आज एसपी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है , जिस पर एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है।

बिलासपुर: शहर के जाने माने बरसैया ट्रेडर्स के ड्राइवर की मर्डर मिस्ट्री?…हत्या या हादसा? खुलासा अभी बाकी, पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल…

 

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!