Wednesday, December 11, 2024
Homeअन्यKorba News: टीपीनगर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी...

Korba News: टीपीनगर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी आग, तीन लोगों की मौत की खबर…

कोरबा। छत्‍तीसगढ़ के कोरबा शहर के मध्य स्थित ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों तक आग फैल गई।

भीषण गर्मी में आग की लपटें और तेज होती गई चारों ओर जलती आग ही दिखाई पड़ रहे थे। धीरे-धीरे अन्य दुकानों में आग लगने लगी और धुंआ-धुंआ चारों ओर दिखने लगा। जानकारी लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चूकी है।

 

नगर निगम के तीन मंजिलें भवन में भीषण आगजनी की इस घटना में प्रथम मंजिल में कई लोग फंस गए। घटना के बाद अंदर भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए प्रथम मंजिल के खिड़की से कूदने लगे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। कई लोग के भी मौके पर फंसे होने की खबर है। दमकल विभाग के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद विलंब से दमकल की टीम पहुंचने की वजह से भी लोगों में नाराजगी है।

 

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!