Saturday, April 19, 2025
Homeक्राइमइलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी पुलिस का चोरो पर प्रहार: एक महिला...

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी पुलिस का चोरो पर प्रहार: एक महिला कबाडी सहित 7 लोगो को किया गया गिरफतार…

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ हो चोरी का समान खरीदने वाले चार कबाड़ियों और दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है। इसमें एक महिला कबाड़ी भी शामिल है।आरोपीयो ने शहर में 08 चोरियों को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जे.के. अग्रवाल ने सिविल लाईन थाने में चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकायत में प्रार्थी ने बताया था कि गौरव पथ में उसकी इलेक्ट्रानिक की दुकान है। दुकान से लगातार चोरिया की जा रही है। अब तक करीब 07 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है। रिपोर्ट की सूचना एसपी रजनेश सिंह को दी गई। जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता को चोरी के आरोपी को तत्काल पकड़ने का निर्देश दिए थे।

इसके बाद थाना सिविल लाईन प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य ने अलग अलग टीम बनाकर चोरों की तलाश में जुट गए। इसी बीच आरोपी विरेन्द्र चौहान, पवन साहू, रोहित तिवारी को प्रार्थी के गोदाम फिर से चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। जब आरोपीयो से कडाई से पूछताछ की गई और सीसी टीव्ही फूटेज दिखाया तो चोरी करना स्वीकार कर लिया।

थाना सिविल लाईन में दर्ज 442 / 24, 259 / 2024, 193 / 2024 306 / 2024, 96/24, 477 / 24, 676 / 24 मामले में भी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो ने बिजली का केबल, खड़ी गाडियों के व्हील, टायर पार्टस, लोहे के पाईप एसी के पाईप, एसी, आउटर, बिजली के तार, सेन्ट्रींग प्लेट, पाईपस ग्रिल, टावर का सामान अर्थिंग प्लेट, लोहे की प्लेट्स, ताम्बे का सामान, ताम्बे की प्लेट्स, डिवाईडर, लोहे का बोर्ड, एल्यूमिनियम का प्लेट चोरी करने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि चोरी के सामान को लक्ष्मण वर्मा यश मेटल सरकण्डा, अंकित अग्रवाल डायमंड मेटल मंगला चौक, सुरेश कोसले कबाडी शरदा मंदिर के पीछे परसदा, रेशमा कुर्रे कबाडी मिनीबस्ती के पास बेचे है।

खरीददारो के पास से चोरी के सामान को आरोपीयो के बताए अनुसार जप्त किया गया है। खरीददारों ने आरोपी द्वारा बेचे गए बिजली के सिल्वर तार को गला कर सिल्ली बना चुके थे। जिसे मौके से जप्त किया गया है। आरोपीयो ने चोरियो से प्राप्त रकम को शराब पीने एवं घर के अन्य कार्यों में खर्च करना बताया है।

  • 1- अपराध क्रमांक 697/2024 धारा 331(4) 305, 317 (2) बीएनएस
  • 2- अपराध क्रमांक 442 / 2024 धारा 457 380 भादवि
  • 3- अपराध क्रमांक 259 / 2024 धारा 379 भादवि
  • 4- अपराध क्रमांक 193 / 2024 धारा 457 380 भादवि
  • 5- अपराध क्रमांक 306 / 2024 धारा 457 380 भादवि
  • 6- अपराध क्रमांक 96 / 2024 धारा 379 भादवि
  • 7- अपराध क्रमांक 477 / 2024 धारा 379 457 380 411 34 भादवि
  • 8- अपराध क्रमांक 676 / 2024 धारा 331 (4) 305, (ई) बीएनएस

 आरोपीयो का नाम

  • 1- पवन साहू पिता विजय साहू उम्र 18 साल निवासी चिंगराजपारा
  • 2- वीरेन्द्र चौहान पिता स्व. गन्नू लाल चौहान उम्र 230 साल निवासी तिफरा
  • 3- रोहित तिवारी पिता स्व श्याम बिहारी तिवारी उम्र 22 साल निवासी चाटीडीह रामायण चौक थाना सरकंण्डा।

खरीददारों का नाम

  • 1- लक्ष्मण वर्मा पिता स्व. सहसराम वर्मा उम्र 52 साल निवासी लोधीपारा सरकंण्डा (सिल्वर तांबा)
  • 2 – अंकित अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी मंगला चौक (सिल्वर तांबा)
  • 3- सुरेश कोसले पिता चन्द्रहाश कोसले उम्र 29 साल निवासी अमेरी ( कबाडी)
  • 4- रेशमा कुर्रे पति सुभाष कुर्रे उम्र 21 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन (कबाडी)
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!