Saturday, April 12, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: विवेक राईस ट्रेडिंग पर छापा: गरीबों को बंटने वाला 52 बोरी...

बिलासपुर: विवेक राईस ट्रेडिंग पर छापा: गरीबों को बंटने वाला 52 बोरी चावल जप्त, मालिक के खिलाफ़ FIR दर्ज, अब चावल बैचने वालों का होगा राशन कार्ड निरस्त…

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विवेक राईस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल खरीदी बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दुकान पर छापा मारा।

जिला मुख्यालय के कुछ कदम के दूरी पर स्थित विवेक राईस ट्रेडिंग में अफरातफरी का मामला सामने आया है, जिसमें 13 क्विंटल (52 बोरी) पीडीएस योजना अंतर्गत बीपीएल (BPL) श्रेणी में प्रदाय योग्य फोर्टीफ़ाइड मोटा चावल प्राप्त होने पर और दुकान के प्रोपराइटर द्वारा इस संबंध में कोई भी बिल प्रस्तुत नही किये जाने के कारण उक्त मात्रा में प्राप्त चावल की जप्ती की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पीडीएस (PDS) योजना अंतर्गत प्राप्त मोटा चावल बेचने आये थे, का बयान भी लिया गया।

उक्त विवेक राईस ट्रेडिंग दुकान के प्रोपराइटर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर में एफआईआर दर्ज कराया गया है तथा अपना राशन अवैध तरीके से बेचने वालो का भी राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा।

उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर श्रीम जजती सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी , अजय मौर्य, खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!