Thursday, November 21, 2024
Homeअन्यछत्तीसगढ़: राज्य शासन ने किया विशेष लोक अभियोजक (NDPS) के रूप में...

छत्तीसगढ़: राज्य शासन ने किया विशेष लोक अभियोजक (NDPS) के रूप में संजय नामदेव की नियुक्ति…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (NDPS) के तहत बिलासपुर जिले में स्थापित विशेष न्यायालय के लिए नए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की घोषणा की है।

इस नियुक्ति के तहत घनश्याम प्रसाद, जो पूर्व में इस पद पर कार्यरत थे, की सेवाएं उनके उत्तराधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से समाप्त कर दी गई हैं। उनके स्थान पर संजय नामदेव को विशेष लोक अभियोजक (NDPS) नियुक्त किया गया है।

संजय नामदेव को इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए या 62 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) नियुक्त किया गया है। इस अवधि के दौरान उनकी सेवाएं राज्य शासन द्वारा निर्धारित शर्तों और विधि विभाग के मैन्युअल के अनुसार होंगी।

यह नियुक्ति राज्य शासन के विधि विभाग द्वारा किए गए निर्देशों के तहत की गई है और यह बिलासपुर जिले के NDPS मामलों में राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!