Friday, August 29, 2025
Homeखेलछत्तीसगढ़: अंडर-14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024: बिलासपुर की टीम...

छत्तीसगढ़: अंडर-14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024: बिलासपुर की टीम घोषित…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आगाज 24 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कई जिलों की टीमें शामिल होंगी, जो 50 ओवर के वनडे मैच में रेड ड्यूज बॉल से खेलेंगी। यह प्रतियोगिता राज्य के विभिन्न शहरों जैसे राजनंदगांव, कांकेर, भिलाई और कवर्धा में आयोजित की जाएगी, जहां क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा।

बिलासपुर की टीम की घोषणा

बिलासपुर जिले की टीम को लेकर काफी उत्साह है, और अंडर-14 प्लेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का चयन कई स्तरों पर की गई चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है। ट्रायल प्रक्रिया में कुल 162 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें से संभावित खिलाड़ियों को 15 दिनों के कैंप के लिए चुना गया। कैंप के दौरान 6 चयन मैच खेले गए, जिसके आधार पर बिलासपुर की अंतिम टीम का चयन किया गया।

बिलासपुर की अंडर-14 टीम इस प्रकार है:

1. अन्शित शर्मा (तखतपुर)
2. सिद्धार्थ शर्मा (पेंड्रा)
3. मोहम्मद नुमान
4. देवांश यादव
5. अनंत प्रताप सिंह (कप्तान)
6. सिद्धांत शुक्ला
7. चिन्मय आनंद साहू
8. पृथ्वी राज साहू
9. अक्षज बाजपाई
10. मोहम्मद जैद अनवर
11. अलंकृत साहू
12. फजल अमीन खान
13. शाश्वत नायर
14. हर्षित नोटानी
15. अनय प्रताप राजपूत
16. मयंक मिश्रा (कोटा)
17. विहान सिंह कंवर (पेंड्रा)
18. आदर्श सिंह

प्रतियोगिता का प्रारूप और बिलासपुर का मैच

इस प्रतियोगिता में 4 ग्रुप बनाए गए हैं – ग्रुप ए, बी, सी, और डी। बिलासपुर की टीम ग्रुप बी में शामिल है, जहां उसका मुकाबला रायगढ़, कोरबा, और कांकेर की टीमों से होगा। प्रतियोगिता नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिससे प्रत्येक मैच का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। बिलासपुर की टीम अपना पहला मैच 25 अक्टूबर को रायगढ़ के खिलाफ खेलेगी।

बिलासपुर की टीम 24 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करते हुए राजनांदगांव के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें मैच खेलने के लिए तैयार रहना होगा। टीम का संयोजन युवाओं के उत्साह और खेल कौशल का अद्भुत मिश्रण है, जो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest