बिलासपुर। कोटा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कोटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या और यातायात के दबाव को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। 2 जनवरी 2025 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली चार जोड़ी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। अब ये ट्रेनें कोटा स्टेशन के बजाय गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलाइन से होकर गुजरेंगी और सोगरिया रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी।
क्या है नया बदलाव?
इस नई व्यवस्था के तहत, कटनी से आने वाली और गुना होते हुए जाने वाली सभी गाड़ियां कोटा स्टेशन से तीन किलोमीटर पहले स्थित सोगरिया स्टेशन से होकर गुजरेंगी। सोगरिया स्टेशन को इन गाड़ियों के ठहराव के रूप में चुना गया है, जिससे कोटा स्टेशन पर यातायात का दबाव कम होगा।
गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलाइन का उपयोग क्यों?
गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलाइन एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यह परिवर्तन कोटा स्टेशन पर गाड़ियों के सुचारु संचालन में सहायक होगा। साथ ही, इस कदम से समय की बचत और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।
ट्रेनों की सूची और नई समय सारिणी
2 जनवरी 2025 से मार्ग परिवर्तित की गई गाड़ियों की नई समय सारणी और मार्ग निम्नलिखित है: