Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: रेलवे सुरक्षा बल ने तमिलनाडु में हुई चोरी के आरोपियों को...

बिलासपुर: रेलवे सुरक्षा बल ने तमिलनाडु में हुई चोरी के आरोपियों को नागपुर में पकड़ा, 28 लाख के आभूषण बरामद…

बिलासपुर। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुई एक बड़ी चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) नागपुर ने अहम भूमिका निभाई है। दिनांक 19 दिसम्बर, 2024 को पुडुमुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध संख्या 93/2024 धारा 331(3) 305 BNS के तहत हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को नागपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी सीआईबी रेसुब, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर और सेंट्रल रेलवे नागपुर की संयुक्त कार्रवाई से संभव हुई।

नीलगिरी जिले के पुडुमुंड पुलिस स्टेशन से प्राप्त सूचना के अनुसार, चोरी के आरोपियों की पहचान और उनकी संभावित लोकेशन की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल, चेन्नई और नियंत्रण कक्ष से साझा की गई। इस पर निरीक्षक नंद बहादुर के नेतृत्व में सीआईबी रेसुब नागपुर की टीम ने कार्रवाई शुरू की।

दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस में फोटो के आधार पर आरोपियों को पहचान कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार से हुई:
1. अनीता ईश्वर गोंड (उम्र: 38 वर्ष, निवासी: छत्तीसगढ़)
2. ईश्वर सिंह गोंड (उम्र: 43 वर्ष, निवासी: छत्तीसगढ़)
3. अभय गोंड (उम्र: 19 वर्ष, निवासी: छत्तीसगढ़)
4. अंकित सिंह (उम्र: 18 वर्ष, निवासी: कोरबा, छत्तीसगढ़)

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹28,00,000 आंकी गई। इसके बाद, दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को उक्त आरोपियों को तमिलनाडु के पुडुमुंड पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नित्या और उनकी टीम को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर की यह कार्रवाई न केवल त्वरित थी, बल्कि उन्होंने प्रभावी सामंजस्य और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन भी किया। इस सफलता के लिए सीआईबी रेसुब नागपुर और सेंट्रल रेलवे नागपुर की पूरी टीम को प्रशंसा प्राप्त हो रही है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest