बिलासपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से 01 जनवरी 2025 से नई रेलवे समय-सारणी लागू करने की घोषणा की है। इस बार भी समय-सारणी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ियों और स्टेशनों के नए समय की विस्तृत जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल, समय-सारणी पुस्तिका, और संबंधित स्टेशन कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।