बिलासपुर, 17 जनवरी 2025। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में अधोसंरचना कार्यों को अंजाम देने के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह पावर ब्लॉक रांची-टोरी सेक्शन के मध्य विभिन्न विकास कार्यों हेतु आवश्यक है। इस कारण से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने इन बदलावों की सूचना देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन परिवर्तनों के अनुसार बनाएं।
रद्द की जाने वाली गाड़ियां
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- यह गाड़ी 19 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक बिलासपुर से रद्द रहेगी।
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- यह गाड़ी 20 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक टाटानगर से रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 13525 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस
- यह गाड़ी 25 जनवरी 2025 को मालदा टाउन से चलते समय परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला होकर सूरत जाएगी।
- 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- यह गाड़ी 21 एवं 28 जनवरी 2025 को रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। प्रभावित गाड़ियों की जानकारी रेलवे स्टेशनों और अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। किसी भी असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए यह कार्य आवश्यक बताया है।
अधोसंरचना कार्यों का उद्देश्य
रांची-टोरी सेक्शन में इन अधोसंरचना कार्यों का उद्देश्य रेल यातायात को और अधिक कुशल और सुरक्षित बनाना है। रेलवे का कहना है कि ये सुधार लंबे समय में यात्री सुविधाओं और रेल संचालन में वृद्धि करेंगे।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की पुष्टि करें। रेलवे इन कार्यों के लिए यात्रियों से सहयोग और समझ की अपेक्षा करता है।