Wednesday, January 22, 2025
Homeखेलस्वर्गीय व्ही.डी. आवटी और ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता: डीएवी स्कूल...

स्वर्गीय व्ही.डी. आवटी और ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता: डीएवी स्कूल ने जीता पहला सेमीफाइनल…

बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी. एवं ए.डी. आवटी स्मृति अंडर-16 नि:शुल्क अंतर-विद्यालयीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें डीएवी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

आज के मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जी.डी. गर्ग, सहायक संचालक क्रीड़ा शिक्षा संभाग बिलासपुर, और वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी राजेश शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्कूल क्रिकेट से ही खिलाड़ी अपने भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर को बधाई दी और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं।

मैच का रोमांचक विवरण:
पहले सेमीफाइनल में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के कप्तान नव्या वाधवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। कप्तान नव्या वाधवानी ने 38 रन और त्रिशिर चंदेल ने 23 रनों का योगदान दिया।

डीएवी स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्वास्तिक तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आर्यन दिनकर और सात्विक शुक्ला ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी स्कूल की टीम ने 24.02 ओवर में ही 140 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अनिक पाल ने नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सिद्धांत शुक्ला ने 32 और टी लक्षित ने नाबाद 20 रन बनाए। ब्रिलियंट स्कूल के गेंदबाज नव्या वाधवानी और आयुष्मान राय ने 1-1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच:
स्वास्तिक तिवारी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंदबाजी में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 11 रनों का योगदान दिया।

निर्णायक और आयोजक:
मैच के निर्णायक चंद्रमौली बिस्वास और अभिनव शर्मा थे। स्कोरिंग महेश दत्त मिश्रा और मोहम्मद जाकिर ने संभाली, जबकि वीडियो विश्लेषण मोईन मिर्जा ने किया। शिक्षा विभाग से आब्जर्वर के रूप में आसीफ अली, आशीष लहरें, अभ्युदय तिवारी और रितेश यादव उपस्थित रहे।

आगामी मुकाबला:
कल 23 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल छत्तीसगढ़ स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा।

आयोजन का महत्व और समर्थन:
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सदस्य नारायण आवटी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, लक्की गायकवाड, प्रिंस टुटेजा, कप्तान खान, राकेश बांटे, पी टी आई और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजन की सफलता ने खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ बिलासपुर में खेल भावना को और मजबूती दी है।

डीएवी स्कूल की इस जीत ने फाइनल में उनकी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी खिलाड़ियों का उत्साह और प्रदर्शन इसी तरह बना रहेगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!