बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी. और ए.डी. आवटी की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क अंडर-16 जिला स्तरीय अंतर-शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में छत्तीसगढ़ स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला 25 जनवरी को सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
गुरुवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दूसरे सेमीफाइनल का रोमांच
दूसरा सेमीफाइनल मैच डीपीएस और छत्तीसगढ़ स्कूल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि आर.पी. आदित्य (संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग बिलासपुर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाकर मैच की शुरुआत की। अध्यक्षता जी.ए. अश्विनी (प्राचार्य, प्रयास अकादमी) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय श्रीवास्तव और नारायण आवटी भी उपस्थित रहे।
डीपीएस के कप्तान अयानवीर सिंह भाटिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम 26.1 ओवर में मात्र 80 रन पर सिमट गई। डीपीएस के लिए अयानवीर सिंह भाटिया ने 21 रन, आरुष सिंह ने 17 रन और काव्य वाधवानी ने 11 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ स्कूल की ओर से चेतन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने हैट्रिक लेकर मैच का रुख पलट दिया। रूपम वैद्य ने भी 3 विकेट चटकाए।
81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ स्कूल ने बिना विकेट खोए केवल 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। चेतन कुमार ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि पियूष चंद्रा ने 21 गेंदों में 25 रन जोड़े।
मैन ऑफ द मैच: चेतन कुमार
अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए चेतन कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी और 2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि आर.पी. आदित्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से अपने खेल में सुधार करने का संदेश दिया।
फाइनल मुकाबले की तैयारी
फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरेंगी।
प्रशासन और आयोजन समिति की उपस्थिति
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सदस्य नारायण आवटी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मैच के निर्णायक सी.एम. बिस्वास और अभिनव शर्मा थे, जबकि स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और मोहम्मद जाकिर और वीडियो एनिलिसिस मोईन मिर्जा थे। ऑब्जर्वर के रूप में सुनील मिश्रा, अभ्युदय तिवारी, अनिक कौशिक, आसिफ अली, आशीष लहरें और रितेश यादव ने अपनी भूमिका निभाई।
उत्साह चरम पर
स्वर्गीय व्ही.डी. और ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16 प्रतियोगिता ने बिलासपुर के खेल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। अब सबकी निगाहें 25 जनवरी को होने वाले फाइनल पर टिकी हैं।