Saturday, April 19, 2025
Homeखेलबिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल ने जीता स्वर्गीय व्ही.डी. और ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16...

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल ने जीता स्वर्गीय व्ही.डी. और ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेताओं को मिला सम्मान…

बिलासपुर। स्वर्गीय व्ही.डी. एवं ए.डी. आवटी मेमोरियल अंडर-16 जिला स्तरीय अंतर-शालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्कूल ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल और तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मांग को लेकर प्रयास तेज करने का आश्वासन दिया। वहीं, धर्मजीत सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन को युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम कदम बताया।

फाइनल मुकाबले का रोमांच

25 जनवरी 2025 को खेले गए फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 27.5 ओवर में 153 रन बनाए। विकेटकीपर अंश कोरी ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर 53 रन जोड़े। रूपम वैद्य ने 21 और राज श्रीवास ने 20 रन का योगदान दिया।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के आर्यन दिनकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि स्वर्णिम साइनाथ केसरी और सात्विक शुक्ला ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की टीम 29.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। सिद्धांत शुक्ला ने 18, सात्विक शुक्ला ने 13, अनिक पाल ने 11 और स्वास्तिक तिवारी ने 10 रन बनाए। छत्तीसगढ़ स्कूल के गेंदबाज रूपम वैद्य और शिवम साहू ने 3-3 विकेट लेकर मैच को टीम के पक्ष में मोड़ दिया। राज श्रीवास ने भी 2 विकेट लिए।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

विजेता छत्तीसगढ़ स्कूल को 51,000 रुपये नकद, चमचमाती ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपविजेता डी.ए.वी. स्कूल को 21,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

विशेष पुरस्कारों की सूची:

  • मैन ऑफ द मैच: रूपम वैद्य (21 रन और 3 विकेट)
  • मैन ऑफ द सीरीज: अयानवीर सिंह भाटिया (दिल्ली पब्लिक स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सिद्धांत शुक्ला (डी.ए.वी. स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: आर्यन दिनकर (डी.ए.वी. स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ फील्डर: राज श्रीवास (छत्तीसगढ़ स्कूल)

प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य 12 से 16 वर्ष के प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। ड्यूज बाल क्रिकेट को बढ़ावा देना बिलासपुर क्रिकेट संघ का प्रमुख उद्देश्य है।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर क्रिकेट संघ के प्रमुख सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों में नारायण आवटी, नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह,रितेश शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, अनूप चड्ढा, शरद मुरारका, विनय गायकवाड, प्रिंस टुटेजा, भूपेंद्र सिंह, आनंद तावड़कर, कप्तान खान, शेख अल्फाज, शाश्वत तिवारी, सोनल वैष्णव, मनीष आवटी, अमृत गुप्ता, सुशील मिश्रा, सुब्रत तिवारी, अख्तर खान, अभ्युदय तिवारी, रितेश यादव, आसिफ खान, अविनाश जयसवाल अन्य कई सदस्य शामिल थे।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिला। आयोजकों ने इसे एक सफल आयोजन बताते हुए हर साल इसे आयोजित करने का संकल्प लिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!