रायपुर, 22 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इस बार छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है। बिलासपुर की पूर्व अग्रवाल ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 65वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि बस्तर की मानसी जैन ने 44वीं रैंक हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में पढ़ाई कर चुके और मूलतः नालंदा के निवासी केशव गर्ग ने भी 490वीं रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
पूर्वा अग्रवाल इससे पहले UPSC CSE 2023 में भी सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। उन्हें 189वीं रैंक के साथ आईपीएस पद के लिए चुना गया था और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर भी मिला था। इस बार अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने न सिर्फ सफलता दोहराई बल्कि रैंक में भी उल्लेखनीय सुधार किया, जिससे उनकी मेहनत और समर्पण की झलक मिलती है।
वहीं, बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 44वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण पैदा किया है। दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्र से आने वाली मानसी की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
केशव गर्ग, जिन्होंने सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में अपनी पढ़ाई की, ने भी इस बार 490वीं रैंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का परिचय दिया है। उनके इस प्रदर्शन ने अंबिकापुर जैसे छोटे शहरों में शिक्षा के बढ़ते स्तर और विद्यार्थियों की लगन को दर्शाया है।
छत्तीसगढ़ के इन युवा प्रतिभाओं की सफलता पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है बल्कि उन सैकड़ों युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
पूर्वा अग्रवाल: छत्तीसगढ़ की बेटी बनी UPSC 2024 की स्टार, IPS से IAS बनने तक का प्रेरणादायक सफर…