Sunday, April 27, 2025
Homeरेलवेदुर्ग-लालकुआँ-दुर्ग के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन : यात्रियों को मिलेगी...

दुर्ग-लालकुआँ-दुर्ग के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन : यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा, देखिए सभी गाड़ियों का समय-सारणी…

बिलासपुर, 26 अप्रैल 2025 गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ की सुविधा के साथ यात्रा का आनंद प्रदान करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष पहल की है। इसके तहत दुर्ग-लालकुआँ-दुर्ग के बीच 18 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग-लालकुआँ साप्ताहिक समर स्पेशल दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई तथा 5, 12, 19, 26 जून 2025 को प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08772 लालकुआँ-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल लालकुआँ से 2, 9, 16, 23, 30 मई एवं 6, 13, 20, 27 जून 2025 को प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इस प्रकार दोनों दिशाओं में कुल 18 फेरों का संचालन किया जाएगा।

समय-सारणी

गाड़ी संख्या 08771 (दुर्ग से लालकुआँ):

  • प्रस्थान: दुर्ग से गुरुवार को सुबह 10:45 बजे
  • रायपुर आगमन 11:20 बजे, प्रस्थान 11:25 बजे
  • उस्लापुर आगमन 13:20 बजे, प्रस्थान 13:30 बजे
  • पेंड्रारोड आगमन 14:55 बजे, प्रस्थान 14:57 बजे
  • अनूपपुर आगमन 15:40 बजे, प्रस्थान 15:45 बजे
  • शहडोल आगमन 16:20 बजे, प्रस्थान 16:22 बजे
  • उमरिया आगमन 17:14 बजे, प्रस्थान 17:16 बजे
  • मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए ट्रेन शुक्रवार को शाम 17:50 बजे लालकुआँ पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08772 (लालकुआँ से दुर्ग):

  • प्रस्थान: लालकुआँ से शुक्रवार को रात 20:20 बजे
  • मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शनिवार को उमरिया आगमन 19:46 बजे, प्रस्थान 19:48 बजे
  • शहडोल आगमन 21:20 बजे, प्रस्थान 21:22 बजे
  • अनूपपुर आगमन 22:05 बजे, प्रस्थान 22:10 बजे
  • पेंड्रारोड आगमन 23:00 बजे, प्रस्थान 23:02 बजे
  • तीसरे दिन उस्लापुर आगमन 01:15 बजे, प्रस्थान 01:25 बजे
  • रायपुर आगमन 03:00 बजे, प्रस्थान 03:05 बजे
  • और रविवार को सुबह 04:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

रुकने वाले प्रमुख स्टेशन

यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:
रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा, निज़ामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी।

कोच संरचना

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें शामिल हैं:

  • 2 एसएलआरडी कोच
  • 3 जनरल कोच
  • 15 स्लीपर कोच
  • 2 एसी-III कोच

यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की सही स्थिति जानने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 का उपयोग करें। विस्तृत समय सारणी और ठहराव की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें। इससे यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!