Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाबिलासपुर: नीट परीक्षा को लेकर संभागायुक्त और आईजी ने ली बैठक, केंद्रों...

बिलासपुर: नीट परीक्षा को लेकर संभागायुक्त और आईजी ने ली बैठक, केंद्रों की सुरक्षा, व्यवस्था और एनटीए गाइडलाइन के अक्षरशः पालन के निर्देश…

बिलासपुर, 29 अप्रैल।
देशभर के लाखों विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) इस बार 4 मई, रविवार को आयोजित की जा रही है। बिलासपुर सहित पूरे देश में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश नीट परीक्षा के मेरिट के आधार पर सुनिश्चित किया जाता है, जिससे इसकी सफलता और निष्पक्षता अत्यंत आवश्यक हो जाती है।

परीक्षा की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संभागायुक्त सुनील जैन और पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने मंथन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में परीक्षा आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। केंद्र सरकार की गाइडलाइन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का अक्षरशः पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराई जा सके।

बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह, नोडल अधिकारी सहित सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे, समय पर प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री सुरक्षित ढंग से वितरित हो, और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

इसके अलावा, विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात और अन्य नागरिक सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

बिलासपुर प्रशासन की यह तैयारियाँ छात्रों और उनके अभिभावकों में परीक्षा के प्रति विश्वास और निष्पक्षता का वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!