बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप में योग सत्र की आड़ में छात्रों से कथित रूप से नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह मामला कोटा क्षेत्र के शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप झा को गुरुवार रात उनके निवास से हिरासत में ले लिया है। उनसे इस विवादित घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शिविर 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। आरोप है कि 31 मार्च की सुबह प्रोफेसर दिलीप झा समेत शिविर में मौजूद अन्य शिक्षकों व टीम कोर लीडर ने छात्रों को प्रमाण पत्र देने का प्रलोभन देकर नमाज पढ़वाई। इस घटना की शिकायत कुछ छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन से की गई थी, जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ और स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया।
इस मामले में प्रोफेसर दिलीप झा के साथ-साथ डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम लीडर आयुष्मान चौधरी पर भी आरोप लगाए गए हैं। कोनी पुलिस द्वारा प्रारंभिक रूप से दर्ज केस डायरी को कोटा पुलिस को सौंपा गया है, जो अब इस प्रकरण की गहन जांच कर रही है।
विवाद के चलते विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस सभी आरोपितों की भूमिका की जांच कर रही है और अन्य संबंधित लोगों की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना ने विश्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है।