Tuesday, July 1, 2025
Homeशिक्षाछत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025: कांकेर के छात्रों का जलवा, अखिल सेन और...

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025: कांकेर के छात्रों का जलवा, अखिल सेन और ईशिका बाला ने मारी बाज़ी, इन मेधावी विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास…

रायपुर, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष की प्रावीण्य सूची में कांकेर जिले के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

हायर सेकंडरी परीक्षा में पहला स्थान अखिल सेन को
हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कोडागांव (कांकेर) के अखिल सेन ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

हाई स्कूल परीक्षा में ईशिका बाला बनीं टॉपर
वहीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में शासकीय माध्यमिक शाला, गोण्डाहूर (कांकेर) की छात्रा ईशिका बाला ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

हायर सेकंडरी परीक्षा टॉप 10 में इनका दबदबा

  1. अखिल सेन, कोडागांव, कांकेर – प्रथम
  2. श्रुति मंगटानी, मनेन्द्रगढ़ – द्वितीय
  3. वैशाली साहू, बेरला, बेमेतरा – तृतीय
  4. हिमेश कुमार यादव, कसडोल, बलौदाबाजार – चतुर्थ
  5. लुभी साहू, बलौदाबाजार – पंचम
  6. निशा एक्का, डी.पी.एस., जशपुर – षष्ठ
  7. पल्लवी वर्मा, आमापारा, रायपुर – सप्तम
  8. कार्तिका यादव, कोडातरई, रायगढ़ – अष्टम
  9. धनेश्वरी यादव, मंदिर हसौद, रायपुर – नवम
  10. रुचिका साहू, संत ध्यानेश्वर स्कूल, रायपुर – दशम

हाई स्कूल परीक्षा टॉप 10 में ये रहे अव्वल

  1. ईशिका बाला, गोण्डाहूर, कांकेर – प्रथम
  2. नमन कुमार खुटिया, जशपुर – द्वितीय
  3. लिब्यांश देवांगन, सिमगा, बलौदाबाजार – तृतीय
  4. रिया केवट, डोंडी, बालोद – चतुर्थ
  5. हेमलता पटेल, लैलूंगा, रायगढ़ – पंचम
  6. तीपेश प्रसाद यादव, जशपुर – षष्ठ
  7. अविनाश कुमार साहू, देवरी, बेमेतरा – सप्तम
  8. जयेंद्र जायसवाल, पांडातरई, कबीरधाम – अष्टम
  9. प्रवीण प्रजापति, चंद्रपुर, सक्ती – नवम
  10. जीवन समद्दार, हांकेर, कांकेर – दशम

उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम
इस वर्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूलों और सरस्वती शिक्षा संस्थानों के छात्रों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन प्रदेश की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।

मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest