Thursday, June 19, 2025
Homeदेशभारत ने आतंकियों पर किया मिसाइल हमला, पाकिस्तान की बौखलाहट में नियंत्रण...

भारत ने आतंकियों पर किया मिसाइल हमला, पाकिस्तान की बौखलाहट में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी, 10 भारतीय नागरिकों की मौत…

जम्मू-कश्मीर, 7 मई 2025। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने बड़ा जवाबी कदम उठाते हुए मंगलवार रात 1:44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रातभर भारी गोलीबारी की, जिसमें 10 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और करीब 48 लोग घायल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पुंछ, राजौरी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलाबारी की। पुंछ जिले के मनकोट, कृष्णा घाटी और शाहपुर सेक्टरों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। मोर्टार शेल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी 13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है।

पुंछ जिले में मृत नागरिकों की पहचान:

  1. मोहम्मद आदिल, सगरा, थाना मेंढर
  2. सलीम हुसैन, बालाकोट, मेंढर
  3. रूबी कौर, मोहल्ला सरदारन, मनकोट
  4. मोहम्मद ज़ैन (10), गांव कलानी
  5. मोहम्मद अकरम (55), सुक्का कथा
  6. अमरीक सिंह, मोहल्ला सैंडीगेट
  7. रणजीत सिंह, सैंडीगेट
  8. जोया खान (12), गांव कलानी
  9. मोहम्मद रफी (36), गांव कोजरा
  10. मोहम्मद इकबाल (45), ग्राम बैला

पाकिस्तान की कार्रवाई का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का सख्ती से जवाब दिया है और नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत स्थिति स्पष्ट करेगा।

शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों—जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ—में बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जानकारी दी कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

सीमा पार से गोलाबारी के अन्य क्षेत्र
इसके अलावा, राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा क्षेत्रों, तथा कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के करनाह और उरी सेक्टरों में भी सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबरें आई हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest