Thursday, June 19, 2025
Homeदेश"ऑपरेशन सिंदूर": भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक से दहले आतंकी ठिकाने, पहलगाम...

“ऑपरेशन सिंदूर”: भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक से दहले आतंकी ठिकाने, पहलगाम हमले का करारा जवाब…

नई दिल्ली, 7 मई 2025: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार देर रात जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। भारतीय वायु सेना ने यह ऑपरेशन रात करीब डेढ़ बजे अंजाम दिया। इस टारगेटेड मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

पीआईबी (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) के अनुसार, ये स्ट्राइक बेहद रणनीतिक और सावधानीपूर्वक तरीके से बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील इलाकों में की गई, जहां लंबे समय से आतंकियों की मौजूदगी की सूचनाएं मिल रही थीं। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन का मकसद केवल आतंकवाद का सफाया है, न कि युद्ध भड़काना।

इस कार्रवाई से कुछ घंटे पहले भारत में 300 स्थानों पर वायुसेना की मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि ऑपरेशन सिंदूर को बहुत ही गोपनीयता और चतुराई से अंजाम दिया गया।

Vivo v50 pro 5g Smartphone  5,000 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी रैम, दमदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

Vivo v50 pro 5g Smartphone  5,000 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी रैम, दमदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

पहलगाम हमला और जवाबी कार्रवाई
यह कार्रवाई उस दर्दनाक घटना के बाद हुई, जिसमें पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की नृशंस हत्या कर दी थी। इस हमले ने पूरे देश में गुस्से की लहर फैला दी थी। भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है और जो भी इसके पीछे होंगे, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “हम इन रिपोर्ट्स से अवगत हैं और स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।” वहीं वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

आगे की रणनीति?
पीआईबी के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर और भी जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी। यह स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Realme 10 Pro को भारत में बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया इसमे आपको मिलेगा 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले और भी आकर्षक फीचर्स

Realme 10 Pro को भारत में बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया इसमे आपको मिलेगा 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले और भी आकर्षक फीचर्स

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest