बिलासपुर, 10 मई 2025:
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 09 मई 2025 को तहसील तखतपुर के ग्राम मोढ़े में की गई इस कार्रवाई में लगभग 420 घन मीटर रेत, जो कि करीब 120 ट्रैक्टरों की मात्रा के बराबर है, को बिना वैध दस्तावेजों के भण्डारित पाए जाने पर जब्त किया गया। यह रेत गांव के पांच अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से रखी गई थी।
जब्त की गई रेत को ग्राम पंचायत मोढ़े के उपसरपंच की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है, ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके तथा आगामी वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार पंकज सिंह, खनिज निरीक्षक राजू यादव, राजस्व निरीक्षक ऋषिराज सिंह, हल्का पटवारी, कोटवार तथा उपसरपंच की सक्रिय उपस्थिति रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर अवैध खनन या भण्डारण की जानकारी मिले, तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।