Saturday, June 21, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, जेसीबी...

बिलासपुर: अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, जेसीबी और 7 ट्रैक्टर जब्त…

बिलासपुर, 14 मई 2025 — कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग की टीम द्वारा 10 मई और 13 मई को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण और जांच अभियान चलाया गया, जिसके दौरान अवैध रूप से खनिजों का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए कई वाहन पकड़े गए।

खनिज विभाग के अमले ने बेलसरी क्षेत्र में अवैध मिट्टी उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर को पकड़ा, जिन्हें तत्काल थाना तखतपुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह कुडूदंड क्षेत्र में बिना वैध अनुमति और परिवहन पास के खनिज रेत ले जा रहे 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिन्हें पुलिस थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है।

 

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी मामलों में माइनिंग एक्ट के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी संबंधित विभाग को तुरंत दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest