क्राइम

माया सेल्स’ नामक की फर्जी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लोगों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार…

माया सेल्स' नामक की फर्जी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लोगों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार...

बिलासपुर। ‘माया सेल्स’ नामक फर्जी कंपनी खोलकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी कामता मेहता (उम्र 28 वर्ष), जो मूलतः कोरबा जिले के बालकों नगर का निवासी है और वर्तमान में अमेरी चौक, शिव शक्ति अस्पताल के पास, बिलासपुर में रह रहा था, को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

पूरा मामला तब उजागर हुआ जब दिनांक 19 मई 2025 को बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा निवासी सत्यनारायण सांडे नामक व्यक्ति ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने ‘माया सेल्स’ नामक एक कंपनी के माध्यम से नौकरी देने का झांसा देकर लगभग 22 लोगों से करीब 9 लाख रुपए ठग लिए।

शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कामता मेहता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह को दी गई। एसएसपी सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया और आखिरकार उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था को पैसा देने से पहले उसकी पूर्ण सत्यता की जांच अवश्य करें।

Latest