
बिलासपुर, मई 2025: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत गामहारीया और सीनी सेक्शन में अधोसंरचना कार्यों के तहत टीआरटी (Track Renewal Train) मशीन द्वारा पटरियों के मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने या गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है।
रद्द की गई ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–टाटानगर एक्सप्रेस
- रद्द तिथियाँ: 21, 24, 28, 31 मई तथा 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून 2025
- यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
- रद्द तिथियाँ: 21 मई, 04, 11, 18, और 25 जून 2025
- टाटानगर से रवाना होने वाली यह ट्रेन उपर्युक्त तिथियों में रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
- रद्द तिथियाँ: 22 मई, 05, 12, 19 और 26 जून 2025
- बिलासपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन निर्धारित तिथियों में रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
- तिथियाँ: 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025
- यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस
- तिथियाँ: 22 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून 2025
- यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
- तिथियाँ: 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025
- यह ट्रेन कांड्रा–सीनी होते हुए चलेगी और टाटानगर नहीं जाएगी।
- गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
- तिथियाँ: 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून 2025
- यह ट्रेन सीनी–कांड्रा मार्ग से होकर चलेगी और टाटानगर स्टेशन को छोड़ देगी।
यात्रियों से अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य तक की ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों से अवश्य प्राप्त कर लें। मेगा ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।