Friday, August 29, 2025
Homeलाइफस्टाइलबिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में मनाया गया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस– सामूहिक योगाभ्यास...

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में मनाया गया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस– सामूहिक योगाभ्यास में दिखा उत्साह…

बिलासपुर, 21 जून 2025। एनटीपीसी सीपत में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन परियोजना परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

योग सत्र का संचालन बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी सीपत की योग शिक्षिका द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनके शारीरिक एवं मानसिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख (सीपत) ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“योग न केवल हमारी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति प्राप्त करने का सरल मार्ग भी है। सभी को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधकगण, संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, बाल भारती स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं, तथा नगर परिसर के कर्मचारीगण एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए।

इससे पहले, योग दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और उनके परिजनों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया।

एनटीपीसी सीपत द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिससे यह संदेश गया कि स्वस्थ जीवनशैली की ओर योग एक सशक्त कदम है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest