बिलासपुर, 29 जुलाई 2025
जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट मारकर हत्या कर दी। यह घटना न केवल रिश्तों के ताने-बाने को झकझोरने वाली है, बल्कि शराब के दुष्परिणामों की एक और कड़ी मिसाल भी पेश करती है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) निवासी भाटापारा, ग्राम गनियारी ने 28 जुलाई की शाम अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के साथ किसी बात को लेकर विवाद किया। दोनों ने शराब का सेवन किया था और उसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि झंगल राम ने गुस्से में आकर ईंट से अपने भाई के सीने पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण मंगली राम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश और एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा व एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने झंगल राम से पूछताछ की तो उसने शराब के नशे में मामूली विवाद को हत्या की वजह बताया। उसने स्वीकार किया कि क्रोध में आकर उसने अपने ही भाई पर ईंट से हमला किया जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस गंभीर मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करना चेतना अभियान के तहत अपराधों पर सख्ती से निपटने के निर्देशों का ही परिणाम है।
जांच टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक जलेश्वर साहू, आरक्षक सोमेश्वर साहू सहित अन्य स्टाफ ने सक्रिय और सराहनीय भूमिका निभाई।