Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमधर्मांतरण व मानव तस्करी मामला: बिलासपुर की NIA विशेष अदालत में पहुंचा...

धर्मांतरण व मानव तस्करी मामला: बिलासपुर की NIA विशेष अदालत में पहुंचा ननों का केस, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई…

बिलासपुर, 1 अगस्त 2025:
धर्मांतरण और मानव तस्करी के एक गंभीर मामले में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद अब मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत में पहुंच गया है। यह प्रकरण तब सुर्खियों में आया जब दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ दो ननों को हिरासत में लिया गया। उन पर आरोप है कि वे लड़कियों को कथित रूप से धर्मांतरण कर आगरा ले जाने की कोशिश कर रही थीं।

पुलिस जांच के अनुसार, दोनों ननों ने आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके धर्म में परिवर्तन का प्रयास किया और उन्हें ट्रेन से आगरा ले जाया जा रहा था। संदेह के आधार पर रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार ननों ने पहले दुर्ग जिला न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद उन्होंने अब बिलासपुर स्थित NIA की विशेष अदालत में जमानत याचिका लगाई है।

NIA कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए केस डायरी तलब कर ली है और मामले की सुनवाई जल्द की जाएगी। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह घटना किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या नहीं।

क्या है मामला:

  • दो आदिवासी लड़कियों को कथित रूप से धर्मांतरण कर आगरा ले जाने की कोशिश
  • दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तारी
  • मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के तहत दर्ज किया गया मामला
  • जिला कोर्ट से जमानत याचिका खारिज, अब NIA कोर्ट में मामला विचाराधीन

इस केस ने आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बहस को तेज कर दिया है। प्रशासन और जांच एजेंसियों की नजर अब पूरे नेटवर्क पर है।

आगे की कार्रवाई:
NIA कोर्ट द्वारा केस डायरी मंगवाए जाने के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। तब तक आरोपी नन न्यायिक अभिरक्षा में रहेंगी।

यह मामला छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर एक अहम मोड़ माना जा रहा है, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest