Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमआत्महत्या के लिए विवश करने वाला पति गिरफ्तार — इलाज नहीं कराया,...

आत्महत्या के लिए विवश करने वाला पति गिरफ्तार — इलाज नहीं कराया, कहता था ‘अनपढ़’, कर रहा था प्रताड़ित…

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति लंबे समय से पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। महिला की आत्महत्या के बाद की गई जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी इलाज नहीं करवाता था और अनपढ़ कहकर पत्नी को अपमानित करता था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला थाना सरकंडा अंतर्गत श्याम नगर, लिंगियाडीह का है। आरोपी अंकित उर्फ निक्कू देवांगन (उम्र 26 वर्ष) ने 5 अप्रैल 2025 को स्वयं पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी सुलोचना देवांगन ने सुबह करीब 10 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 50/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष के बयान और अन्य साक्ष्यों से यह तथ्य सामने आया कि वर्ष 2023 में सुलोचना की शादी अंकित से हुई थी। दोनों की एक बच्ची कायरा देवांगन भी है। सुलोचना का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था और वह इलाज करवाने की बात कहती थी, लेकिन आरोपी पति इलाज करवाने से टालमटोल करता था। साथ ही उसे अनपढ़ कहकर आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना से तंग आकर सुलोचना ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

जांच में इन तथ्यों की पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल अपराध क्रमांक 1041/2025 धारा 108बी बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय ने प्रकरण की विवेचना का दायित्व प्रधान आरक्षक विजय पाण्डेय को सौंपा।

पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित देवांगन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने इस मामले को संवेदनशील मानते हुए तेज़ी से कार्रवाई की है। यह घटना उन सभी मामलों के लिए चेतावनी है, जहां घरेलू प्रताड़ना को नजरअंदाज कर दिया जाता है और नतीजा जानलेवा हो सकता है। मृतका की मासूम बच्ची अब मां के साये से वंचित हो गई है, जो इस घटना की सबसे करुण तस्वीर है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest