Tuesday, August 5, 2025
Homeक्राइमकोयला व्यवसायी प्रवीण झा के बेटे को धमकी और जानलेवा हमले की...

कोयला व्यवसायी प्रवीण झा के बेटे को धमकी और जानलेवा हमले की कोशिश, पुलिस ने जांच की शुरू…

बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित कोयला व्यवसायी प्रवीण झा के पुत्र दिव्यांश झा के साथ एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार शाम ऑफिस से घर लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उन्हें रास्ते में रोककर न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उनकी कार को टक्कर मारने की भी कोशिश की। पीड़ित दिव्यांश ने तत्काल मामले की सूचना परिवार को दी और सिरगिट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार, रामा वर्ल्ड निवासी प्रवीण झा का ऑफिस तारबाहर में स्थित है, जबकि उनकी कोल वाशरी घुटकू के पास संचालित होती है। सोमवार की शाम उनके बेटे दिव्यांश ऑफिस का काम निपटाकर घर लौट रहे थे। कॉलोनी के पास पहुंचने ही वाले थे कि एक नीली रंग की कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रुकने का इशारा किया।

दिव्यांश ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, जिसके बाद नीली कार से उतरे युवक ने कार का शीशा नीचे करवाया और सीधे तौर पर ‘हर महीने खर्चा देने’ की मांग रखी। दिव्यांश के द्वारा इनकार करने पर युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। खतरे की आशंका को भांपते हुए ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाई, तभी आरोपी ने पीछे से कार को टक्कर मारने की कोशिश की। इस प्रयास में दिव्यांश की कार को साइड से टक्कर लगी, जिससे वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद दिव्यांश किसी तरह सुरक्षित घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी। परिजनों की सलाह पर उन्होंने सिरगिट्टी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

सिरगिट्टी पुलिस ने दिव्यांश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुटे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संबंधित नंबर की कार मालिक की जानकारी एकत्र की जा रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest