Thursday, August 7, 2025
Homeस्वास्थ्यपत्रकारों की सेहत को लेकर प्रेस क्लब में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य...

पत्रकारों की सेहत को लेकर प्रेस क्लब में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर, समय पर बीमारी की पहचान और मुफ्त इलाज की मिली सुविधा…

बिलासपुर। पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में 60 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी जांच नि:शुल्क की गईं और जिनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें आगे मुफ्त उपचार की सुविधा देने की व्यवस्था भी की गई।

शिविर का उद्देश्य पत्रकारों को उनकी व्यस्त दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करना था। शिविर में ब्रेथफ्री सिप्ला फार्मा की ओर से उज्ज्वल शर्मा (एमटीएफ) और विवेक शर्मा (पीटी) ने सेवाएं दीं। इस दौरान पीएफटी स्पाइरोमीटर से फेफड़ों की कार्यक्षमता और पीएफएम ब्रीथोमीटर से फेफड़ों की क्षमता की जांच की गई। साथ ही बीपी जांच, धूम्रपान करने वालों के लिए नेकोटेक्स टेस्ट, इनहेलर डिवाइस का डिमॉन्सट्रेशन और काउंसलिंग भी की गई।

जिन पत्रकारों की जांच में स्वास्थ्य समस्याएं सामने आईं, उन्हें डॉ. अखिलेश देवरस के अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने इस सुविधा के लिए प्रेस क्लब पदाधिकारियों और चिकित्सा टीम का आभार जताया।

शिविर के सफल आयोजन में प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, राजेश दुआ, अखलाख खान, लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते, जेपी अग्रवाल, रवि शुक्ला, गुड्डा सदाफले, मनीष शर्मा, संजीव सिंह ठाकुर, संतोष मिश्रा, शरद पांडेय, अप्पू शुक्ला, रज्जू कोसले, श्याम पाठक, विनोद सिंह ठाकुर, साखन दर्वे, सत्येंद्र वर्मा, रमेश राजपूत, अमन पांडेय, नीरज धार, दीवान श्रीचंद मखीजा समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

पत्रकारों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित जांच के लिए समय निकालना कठिन होता है, ऐसे शिविरों से समय पर बीमारियों की पहचान और इलाज संभव हो पाता है। आयोजन के अंत में प्रेस क्लब ने चिकित्सा टीम और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest