Thursday, August 7, 2025
Homeक्राइमएनटीपीसी सीपत की यूनिट 5 में ओवर ऑयलिंग के दौरान बड़ा हादसा,...

एनटीपीसी सीपत की यूनिट 5 में ओवर ऑयलिंग के दौरान बड़ा हादसा, एक संविदा कर्मचारी की मौत, चार घायल…

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे में एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा प्लांट की यूनिट क्रमांक 5 में ओवर ऑयलिंग के दौरान दोपहर करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच हुआ।

एनटीपीसी के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुल पांच संविदा कर्मचारी इस हादसे में घायल हुए थे। इनमें से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद एनटीपीसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार साहू को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सिम्स प्रबंधन ने उनकी मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

एक अन्य घायल कर्मचारी प्रताप सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि घायल कर्मचारियों के इलाज का पूरा खर्च प्लांट प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।

प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया है कि मृत कर्मचारी के परिजनों को तथा अन्य घायल कर्मचारियों को नियमानुसार मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान किया जाएगा।

इस हादसे के बाद प्लांट में सुरक्षा मानकों को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और श्रमिक संगठनों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की मांग की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest