Thursday, August 7, 2025
Homeक्राइममेडिकल दुकानों पर की गई सघन जांच, आर.के. मेडिकल स्टोर को किया...

मेडिकल दुकानों पर की गई सघन जांच, आर.के. मेडिकल स्टोर को किया गया सील, दो अन्य दुकानों को दी गई सख्त चेतावनी…

बिलासपुर, 7 अगस्त 2025 – जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “चेतना विरुद्ध नशा” अभियान के तहत कोनी क्षेत्र में कई मेडिकल दुकानों की सघन जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाना और बिना लाइसेंस संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध कार्रवाई करना है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) गगन कुमार (आईपीएस) के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक नीलिमा साहू और थाना कोनी प्रभारी राहुल तिवारी की संयुक्त टीम ने 6 अगस्त को कोनी क्षेत्र की तीन मेडिकल दुकानों की जांच की।

जांच के दौरान श्री गणेश मेडिकल स्टोर और श्रद्धा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया, जहां क्रमशः संचालक दीपक सोनवानी और निशा सिंह मौजूद थे। दोनों स्टोर्स में न तो कोई प्रतिबंधित दवाएं पाई गईं और न ही बिल संबंधी कोई अनियमितता मिली। अधिकारियों ने दोनों मेडिकल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समझाइश दी।

हालांकि, आर.के. मेडिकल स्टोर, जो सेंदरी अस्पताल के सामने स्थित है, जांच के दौरान संचालक अनुपस्थित पाया गया। मेडिकल केयरटेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिससे स्पष्ट हुआ कि मेडिकल स्टोर बिना आवश्यक लाइसेंस और दस्तावेजों के संचालित हो रहा था। इस गंभीर उल्लंघन के चलते टीम ने आर.के. मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

सीएसपी कोतवाली गगन कुमार, आईपीएस ने कहा कि इस तरह की जांच कार्यवाहियां आगे भी और तेज गति से जारी रहेंगी ताकि शहर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और अवैध मेडिकल संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest