Monday, August 11, 2025
Homeक्राइम34.50 लाख की ज्वेलरी चोरी का फरार आरोपी सिंगरौली से दबोचा, वारदात...

34.50 लाख की ज्वेलरी चोरी का फरार आरोपी सिंगरौली से दबोचा, वारदात में सब्बल- पेचकस से तोड़ा था शटर…

बिलासपुर। शहर के चर्चित दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड के एक फरार आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है, जिसमें बीते 15-16 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत कुल 34,50,000 रुपये की चोरी की थी।

पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल आरोपीयों ने पहले शटर का ताला पत्थर से तोड़ा, फिर लोहे के रॉड से शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया। इस मामले में पहले ही लालमन उर्फ बड़का बसोर, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर, राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू, अमित सिंह और विजय कुमार बसोड को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, तीन आरोपी अब तक फरार थे।

गिरफ्तारी की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू (25 वर्ष), निवासी लामीदह थाना सरई, जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में मौजूद है। टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना के दिन सब्बल और पेचकस खरीदकर अन्य साथियों के साथ दामोदर ज्वेलर्स में चोरी करने की बात कबूल की।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक कमल फूल साहू, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह और आरक्षक आकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest