Monday, September 8, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई– जंगल में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार,...

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई– जंगल में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार, 3.33 लाख का सामान जब्त…

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में दबिश देकर 10 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 3,33,030 रुपये की नगदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल, ताश पत्ते और अन्य सामान जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चपोरा चॉपी बांध के पास जंगल में भारी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने तत्काल टीम गठित की और मौके पर रेड की।

गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मौके से इन 10 जुआरियों को पकड़ा –

  1. अमित कुमार वाल्मिकी (गोडपारा, बिलासपुर)
  2. शाहिद कुरैशी (खपरगंज, बिलासपुर)
  3. गुलशन नामदेव (मसानगंज, बिलासपुर)
  4. शहबाज खान (मध्य नगरी चौक, बिलासपुर)
  5. आशीष कुमार (तालापारा, बिलासपुर)
  6. नितेश नागदोने (अंबेडकर नगर, बिलासपुर)
  7. मोहम्मद सलीम शेख (तालापारा, बिलासपुर)
  8. गोलू कुमार उर्फ लक्ष्मीनारायण (मगरपारा, बिलासपुर)
  9. संतोष कुमार पांडेय (पुलिस लाइन, महिला थाना के पीछे, बिलासपुर)
  10. शेख अख्तर हुसैन (ईदगाह चौक, बिलासपुर)

जप्ती का विवरण

  • नगदी – ₹83,030
  • मोबाइल फोन – 10 नग (1-1 आरोपी के पास)
  • मोटरसाइकिल – 05 नग
  • ताश की गड्डी – 52 पत्ती
  • एक कंबल और एक बोरी पानी पाउच
  • कुल मूल्य – ₹3,33,030

पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक बंजारे, मेलाराम कठौतिया, सहायक उपनिरीक्षक उमेश उपाध्याय, पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिनेश कांत, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, रामकुमार साहू, धनराज कुम्भकार, गोविंदा जायसवाल, बिजेन्द्र रात्रे, देवानंद चंद्राकर, पंचराम रजक और कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest