Monday, September 8, 2025
Homeक्राइमपुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: लूटपाट के 2 मामलों में 4 आरोपी चंद...

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: लूटपाट के 2 मामलों में 4 आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, इनोवा कार, बाइक और नकदी बरामद…

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने लूटपाट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को मात्र कुछ घंटों में धर-दबोचकर पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की इनोवा कार, एक बजाज पल्सर बाइक और नगद 3,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

9 और 10 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात, चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास पहली वारदात हुई, जहां आरोपियों ने प्रार्थी बलराम मंडावी से पल्सर बाइक छीन ली। इसी बाइक का इस्तेमाल करते हुए उसी रात वाणीराव पेट्रोल पंप, रहंगी के पास, प्रार्थी शिवकुमार सूर्यवंशी से 9,000 रुपये की लूटपाट कर ली गई।

दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शैलेंद्र ध्रुव (25 वर्ष), वार्ड नंबर 10, जोगीपुर रहंगी, बिलासपुर
  2. अनुराग गोस्वामी (19 वर्ष), जोगीपुर रहंगी, बिलासपुर
  3. विक्रम यादव (27 वर्ष), इमलीडीह तेलीबांधा, रायपुर
  4. दीपक दास मानिकपुरी (22 वर्ष), पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बलौदाबाजार

पूछताछ में चारों आरोपियों ने दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। सभी को बीएनएस की धारा 309(6) (लूट) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का योगदान

इस सफलता में निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे, मोहन सोनी, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, योगेंद्र खूंटे, सुधीर कश्यप, मनीष साहू और विनोद शास्त्री की अहम भूमिका रही।

चकरभाठा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest