बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शराब के नशे में एक शिक्षिका के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। घटना में आरोपियों ने घर के दरवाज़े, रेलिंग, कार और साइकिल को नुकसान पहुंचाया और शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार, मामला थाना सिरगिट्टी में दर्ज अपराध क्रमांक 418/25 से जुड़ा है। पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 324(4) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुकेश शर्मा, अभय दुबे और सुधांशु उर्फ छोटू शर्मा हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि सार्वजनिक शांति भंग करने और महिला सुरक्षा के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।