बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात का खुलासा हुआ। 15 दिन से लापता 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की लाश गांव के ही एक पुराने स्कूल के खंडहर में पाई गई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, चिन्मय 15 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन में लगी थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही परित्यक्त स्कूल के खंडहर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने शव की पहचान चिन्मय के रूप में की।
जांच में पता चला कि गांव के ही एक युवक ने किसी विवाद के चलते चिन्मय की हत्या की और उसकी लाश खंडहर में फेंक दी थी। पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का खुलासा पूछताछ के बाद होगा।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद भरारी गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।