Monday, September 8, 2025
Homeक्राइमपुरानी रंजिश को लेकर घातक हथियारों से लेस होकर, प्राणघातक हमला करने...

पुरानी रंजिश को लेकर घातक हथियारों से लेस होकर, प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर। शहर में आपसी रंजिश को लेकर हुई प्राणघातक हमले की वारदात में तोरवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को भी जब्त किया गया है। वहीं अन्य छह आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

14 अगस्त 2025 को प्रार्थी राहुल गोस्वामी, निवासी टिकरापारा, शिव टॉकीज चौक बौद्ध मंदिर गली नंबर 2, सिटी कोतवाली बिलासपुर, थाना तोरवा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने साथी बजरंग के साथ मोटरसाइकिल (बुलेट क्रमांक CG 10 BM 7682) से 12 खोली रेलवे कॉलोनी अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तितली चौक के आगे पुल के पास रुककर पेशाब करने उतरा। तभी इस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ युसूफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर और अमन तीन मोटरसाइकिलों में सवार होकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने हत्या की नीयत से चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से प्रार्थी और उसके साथी पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं।

प्रार्थी की शिकायत पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अभय चौहान (22 वर्ष, निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर) और मोहम्मद यूसुफ (30 वर्ष, निवासी हेमूनगर, नारायणी टॉवर, फ्लैट नं. 213, थाना तोरवा) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को जब्त किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य छह फरार आरोपियों की तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest