बिलासपुर। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध और चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 13 गुंडा और निगरानी बदमाशों को तलब कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निगरानी बदमाशों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उनके विरुद्ध प्रतिबंधक धाराओं में कार्यवाही की गई, ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हो सकें।
जिन बदमाशों पर हुई कार्रवाई:
- राहुल पिता भोदू खटिक (32 वर्ष) निवासी मामा भांचा तालाब, टिकरापारा
- तिलक जायसवाल उर्फ ताउ पिता स्व. मुकेश जायसवाल (29 वर्ष) निवासी अटल आवास, टिकरापारा
- संतोष खटिक उर्फ बबलू पिता कामता प्रसाद (50 वर्ष) निवासी खटिक मोहल्ला, टिकरापारा
- कोमल शर्मा पिता स्व. राधेश्याम शर्मा (43 वर्ष) निवासी मध्यनगरी चौक
- राहुल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह (20 वर्ष) निवासी कतियापारा, उदई चौक
- अविनाश सिंह उर्फ गोल्डी पिता जोगेन्दर सिंह (24 वर्ष) निवासी उदई चौक, कतियापारा
- सुरज खटिक पिता नत्थूलाल सोनकर (25 वर्ष) निवासी कोदू चौक, करबला
- अमित उर्फ विक्की पिता अनिल गुलहरे (28 वर्ष) निवासी तेलीपारा
- अनम हुसैन पिता अलताफ हुसैन (19 वर्ष) निवासी हटरी चौक, जुना बिलासपुर
- आदित्य घोरे पिता संजय घोरे (25 वर्ष) निवासी दयालबंद
- संजय मिश्रा उर्फ चोखे पिता स्व. बृजमोहन मिश्रा (44 वर्ष) निवासी तेलीपारा
- रानू गुप्ता उर्फ दिनेश गुप्ता पिता मोतीलाल गुप्ता (50 वर्ष) निवासी जुना बिलासपुर
- लाला रजक पिता केशव रजक (48 वर्ष) निवासी मांडवा बस्ती, दयालबंद
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थाने तलब कर की गई कार्रवाई के साथ ही इन बदमाशों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। यदि वे दोबारा अपराध में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है।