Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमढाबा में फिर गुंडागर्दी का तांडव: शराब पीने से मना करने पर...

ढाबा में फिर गुंडागर्दी का तांडव: शराब पीने से मना करने पर संचालक से मारपीट और तोड़फोड़, CCTV फुटेज आया सामने…

बिलासपुर। शहर में गुंडागर्दी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुनानक फैमिली ढाबा में देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। ढाबा संचालक द्वारा शराब पीने से मना करने पर युवकों ने न सिर्फ विवाद खड़ा किया, बल्कि मारपीट और तोड़फोड़ भी कर डाली।

जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित तिवारी और उसके साथियों ने मिलकर ढाबे में घुसकर संचालक के साथ मारपीट की और वहां रखे सामान को तहस-नहस कर दिया। घटना के दौरान ढाबे का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पूरी वारदात का वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुका है।

पीड़ित संचालक ने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को सख्ती बरतते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest