राजनांदगांव।
कन्हारपुरी वार्ड में नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही ने एक 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में बैरिकेडिंग या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। मंगलवार रात आकाश साहू नामक युवक अपनी बाइक से लौटते समय इस गड्ढे में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे वार्ड में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगातार एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई। नगर निगम से मिले प्रतिवेदन और जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार और निगम के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि तिरंगा चौक पर मेन रोड पर पुल और नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी मांगी गई थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मे. एमएमडी इंटरप्राइजेस के प्रो. प्रखर श्रीवास्तव, संजय कुमार वर्मा (ईई नगर निगम), उप अभियंता अशोक कुमार देवांगन और सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम के खिलाफ धारा 106(1) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
वार्ड के पार्षद ने जुलाई माह में ही यातायात प्रभारी को पत्र लिखकर इस गड्ढे पर बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की थी। इसके बावजूद निगम और ठेकेदार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। डेढ़ महीने से यह गड्ढा बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खुला पड़ा था, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ था।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार निगम अधिकारियों को चेताया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस कमेटी ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
सवालों के घेरे में लापरवाह तंत्र
यह हादसा नगर निगम और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। डेढ़ महीने से खुला गड्ढा लोगों के लिए मौत का जाल बन चुका था, लेकिन सुरक्षा इंतजाम के नाम पर कोई प्रयास नहीं किए गए। अब जब एक युवक की जान जा चुकी है, तब जाकर जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज किया गया है।