बिलासपुर। बिलासपुर जिला के थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम शिवटीकारी में रविवार, 24 अगस्त 2025 को शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की शिनाख्त के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है।
थाना पचपेड़ी पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। महिला की पहचान में मदद के लिए विशेष विवरण जारी किए गए हैं। मृतका के दाहिने हाथ पर “त्रिशूल में महादेव” का टैटू बना हुआ है, जबकि बाएं हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेज़ी भाषा में लिखा टैटू मौजूद है। यही निशान उसकी पहचान की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी है या किसी के परिवार में इस तरह की पहचान वाली महिला गायब है, तो तुरंत थाना पचपेड़ी के प्रभारी से मोबाइल नंबर 9479193043 अथवा बिलासपुर कंट्रोल रूम के नंबर 9479193099 पर संपर्क करें।
गांव व आसपास के क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।